Corona virus cases are increasing very fast in the country. In view of this, the government has taken a big decision. The government has currently banned the export of vaccines abroad. If media reports are to be believed, then this ban will continue till the next order. It is being said that the government is considering intensifying vaccination in the country. In some reports, it is being said that India will fulfill its existing commitments from various countries, but will not increase exports for the next few months.
देश में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने फिलहाल एस्ट्राजेनेका कोविशील्ड वैक्सीन के निर्यात पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है. मीडिया खबरों की मानें तो ये पाबंदी अगले आदेश तक जारी रहेगी. कहा जा रहा है कि सरकार देश में टीकाकरण को तेज करने पर विचार कर रही है. वहीं, कुछ मीडिया खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि भारत विभिन्न देशों से की जा चुकी मौजूदा प्रतिबद्धताएं तो पूरी करेगा, लेकिन आगामी कुछ महीनों के लिए निर्यात को बढ़ाएगा नहीं।
#CoronavirusVaccine #CoronaVaccineExport #GovernmentOfIndia